वकील के घर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, जेवर समेत नकदी ले उड़े चोर,

SHARE:

 

बरेली।  फरीदपुर कस्बे के क़ानूनगोयान में वकील के घर से चोर जेवर समेत लाखों का माल समेट ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उनके होश फाख्ता हो गए। सीसीटीवी देखा तो रात के वक्त घर से निकलते चोर की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई । बुधवार दोपहर पीड़ित परिवार ने  साक्ष्य के साथ तहरीर पुलिस को सौंपी है।

मोहल्ला साहूकारा में शीशा सेंटर पीपल वाली गली में अश्वनी कुमार सक्सेना पुत्र स्व. नरेश सक्सेना रहते हैं। फरीदपुर में ही वह वकालत करते हैं। मंगलवार रात करीब 11 बजे वह घर में बच्चों के साथ एक कमरे में सो गए थे। इसी दौरान चोर उनके घर में दाखिल हुए और करीब 2 तोला सोने की खेल कुंडल पांचाली के सिक्के ₹50000 नगद चुरा ले गए. सुबह जब 7:30 बजे सो कर उठे तो दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा देख उनके होश फाख्ता हो गए।  जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 एक घन्टा घर में रहा चोर

अश्वनी के पड़ोस के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। चोरी के बाद उनके घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर 2 बजे के आसपास गली में जाता दिख रहा है। वहीं, एक घण्टे बाद करीब 3 बजे चोरी कर जाता  दिख रहा है। उसकी पीठ पर एक बैग भी टंगा हुआ है।अश्वनी ने बताया कि उनका पूरा घर बंद है। सिर्फ मेन गेट या बैठक से ही अंदर दाखिल हो सकते हैं। ऐसे में चोर किस जगह से दाखिल हुआ यह समझ में नहीं आ रहा क्योंकि अगर अंदर घुसने के लिए चोर तोड़फोड़ करते तो हमारी नींद खुलती। कुंडी टूटने के भी कहीं निशान नहीं मिले। संभवतः बैठक का दरवाजा बच्चों द्वारा गलती से खुला छोड़ देने से चोर को आसानी हुई और वह वारदात को अंजाम देकर बैठक के गेट से ही आराम से फरार हो गया।|

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!