बरेली । एक बैंक में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड ने महिला के साथ बैंक में एटीएम कार्ड का फार्म भरने पहुंचे युवक से हुई कहासुनी में बंदूक की बट मार दी , जिसमें युवक चोटिल हो गया । घटना से बैंक में हड़कंप मच गया । पीड़ित की मां ने मामले की शिकायत बहेड़ी पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर मारपीट के साथ गाली गलौच का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपने बेटे जुनैद के साथ आज भारतीय स्टेट बैंक बहेड़ी मे ए.टी.एम का फार्म भरवाने गई थी । वहीं पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण अपने बेटे को अपने साथ बैंक ले गई थी जहां बैंक का सिक्योरिटी गार्ड उसे देखकर उग्र हो गया और बेटे को बाहर करने लगा । जब उसने सारी बात बताई और कहा यह मेरा बेटा है।। उसे यह पता नही है कि फार्म कैसे भरना है इसलिए वह बेटे को साथ में लेकर आई है।
इसी बीच गार्ड ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दी और बन्दूक की बट उसके सिर में मार दी , जिससे उसका बेटा घायल हो गया । गार्ड ने उसे गिरेमान पकड़कर भगाने लगा जिसकी वीडियों फुटेज मौजूद है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 93




