नजमा जीती रिछा में वार्ड सभासद का उप चुनाव

SHARE:

देवरनियां। दो खेमों के बीच प्रतिष्ठा का केन्द्र बने बेहद सम्वेदनशील नगर पंचायत रिछा के एक वार्ड सभासद का उप चुनाव पूर्व चेयरमैन खेमे की नजमा ने जीत लिया है। उनकी जीत पर कस्बे में जश्न  मना।
चौदहा वार्डों वाली नगर पंचायत रिछा में वार्ड नम्बर आठ (नबावगंजियों) की सभासद जमीलन का पिछले दिनों इंतकाल (निधन) के रिक्त‌ पडे पद पर मंगलवार को उप चुनाव हुआ था।

 

 

नगर‌ पंचायत चेयरमैन कैसर जहां खेमे से हुमा और पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद खेमे से आसिऒ मुस्तफा की आंटी नजमा के बीच सीधा मुकाबला था। दोनों ही खेमों ने एडी-चोंटी का जोर लगाया था।
वृहस्पतिवार को रिछा मंडी समिति में पुलिस-प्रशासन‌ की कडी निगरानी में मतगणना हुई। जिसमें नजमा को 554 और हुमा को 416 वोट मिले 30 वोट निरस्त हुए। 138 वोटों से पूर्व चेयरमैन खेमे की नजमा ने जीता लिया। इससे पहले भी यह पद पूर्व चेयरमैन खेमे के ही पास था। आरो ने जीत का प्रमाणपत्र दिया । इस दौरान निर्वाचित सभासद ने नकाब लगाकर ही प्रमाणपत्र लिया। जीत के बाद ढोल-नगाडों के साथ कस्बे में जश्न  मनाया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!